सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर बीती रात ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.
ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, आरोपी चालक फरार - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
यूपी के सीतापुर जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
शुक्रवार देर रात सिधौली कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी गंगाराम (40 वर्ष) और संतराम (45 वर्ष) बाइक से संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में शादी समारोह में जा रहे थे. संदना क्षेत्र के डेंगरा मोड़ के पास सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक (UP 32 AN 8459) ने पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.