सीतापुर: एनएच-24 पर शनिवार को पीछे से आ रही एक बस ने गेहूं से लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
शनिवार को कमलापुर थाना क्षेत्र के सरैया बलदेव सिंह निवासी रजनीश अपने ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं लेकर सीतापुर मंडी जा रहे थे. इस ट्राली पर गल्ला व्यापारी राजू भी सवार थे. गोद नदी पुल के पास नेशनल हाइवे-24 पर पहुंचते ही पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस (संख्या यूपी 17 टी 5757) ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी.
सीतापुर: बस ने गेहूं से लदे ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, 2 घायल - सीतापुर में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एनएच-24 पर बस ने गेहूं से लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाई.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई, ट्राली में लदा गेहूं सड़क पर फैल गया. ट्राली पर सवार राजू और बस में सवार नीरज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया है. फिलहाल घायलों का उपचार चल रहा है.