सीतापुर: बिसवां थाना क्षेत्र में एक एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य महिला और उसका डेढ़ वर्षीय बच्चा घायल हो गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सीतापुर: एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत - सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक एम्बुलेंस से टक्कर के बाद बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. दोनों घायलों को बिसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सड़क हादसे में दो की मौत.
भाई-बहन की मौत
- थाना सकरन निवासी अजय अपनी बहन, भाभी और डेढ़ वर्षीय भतीजी के साथ बाइक से आ रहा था.
- बिसवां क्षेत्र के लहरपुर मार्ग पर कोटरा पुल के पास सोमवार की शाम एम्बुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी.
- इससे अजय और उसकी बहन तकदीरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- वहीं अजय की भाभी कौशल्या और डेढ़ वर्षीय बेटी हादसे में घायल हो गईं.
- घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां ले जाया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया है.
- दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग