सीतापुर: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिसवां रेउसा मार्ग पर मार्ग एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क के किनारे वाहन का इंतज़ार कर रहे कुछ लोंगो को रौंद दिया, जिसमें से दो मासूम सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया.
रेउसा थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी मेड़ी लाल की पत्नी माया देवी अपनी दो बेटियों शिवानी (2) व ममता (1) के साथ अपने मायके सकरन थाना क्षेत्र के पटनी गांव जाने के लिए रेउसा बिसवां मार्ग पर अमलोरा गांव के निकट पुलिया पर सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहीं थीं. इसी दौरान बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.