उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने लोंगो को मारी टक्कर, दो बहनों की मौत - सीतापुर पुलिस

सीतापुर जिले में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है.

sitapur news
थाना रेउसा, सीतापुर.

By

Published : Sep 22, 2020, 4:17 PM IST

सीतापुर: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिसवां रेउसा मार्ग पर मार्ग एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क के किनारे वाहन का इंतज़ार कर रहे कुछ लोंगो को रौंद दिया, जिसमें से दो मासूम सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

रेउसा थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी मेड़ी लाल की पत्नी माया देवी अपनी दो बेटियों शिवानी (2) व ममता (1) के साथ अपने मायके सकरन थाना क्षेत्र के पटनी गांव जाने के लिए रेउसा बिसवां मार्ग पर अमलोरा गांव के निकट पुलिया पर सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहीं थीं. इसी दौरान बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

हादस में दोनों बच्चियों की पुलिया के नीचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं साथ में सड़क किनारे खड़े राजेश्वरी (50), पंकज (4) व माया देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रेउसा ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर उनकी गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं वाहन चालक व मालिक जसप्रीत सिंह पुत्र हरजिंदर निवासी नारायण सिंह पुरवा मजरा ग्रामसभा कटहा थाना कोतवाली देहात बहराइच को वाहन सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है. मृतक बच्चियों का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details