उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दो दिवसीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 600 प्रतिभागी ले रहे भाग - सीतापुर का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम

यूपी के सीतापुर में दो दिवसीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में करीब 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में बॉलीबाल, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

etv bharat
दो दिवसीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

By

Published : Feb 12, 2020, 8:33 PM IST

सीतापुर:जिले के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने किया. इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी 19 विकास खण्डों के करीब 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दो दिवसीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू.

दरअसल कुछ दिन पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें चयनित प्रतिभागियों की अब जिला स्तर पर प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस युवा खेलकूद प्रतियोगिता में बॉलीबाल, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: निर्माणाधीन बॉयलर की छत गिरी, आठ मजदूर भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details