उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सात कोरोना के संदिग्ध मिले हैं. आनन-फानन में संदिग्धों की प्राथमिक जांच के बाद पांच को वापस भेज दिया गया, जबकि दो संदिग्धों को आइसोलेट कर दिया गया है.

sitapur latest news
जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक समर बहादुर.

By

Published : Mar 22, 2020, 7:47 PM IST

सीतापुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र में कोरोना वायरस के सात संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट के लिए सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. कोतवाली अंतर्गत बिसवां के ग्राम पंचायत कुतुबपुर के दो कोरोना वायरस के संदिग्ध ओमान से लखनऊ होते हुए आये थे. पुलिस ने गश्त के दौरान ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने संदिग्ध होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक समर बहादुर.

बिसवां पुलिस उपाधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि मरीजों की हालत संदिग्ध लग रही थी. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां पर दिल्ली से आए लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि ओमान से आए दोनों संदिग्धों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details