उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा - सीतापुर क्राइम खबर

सीतापुर में संपत्ति बंटवारे को लेकर भाइयों ने मां और बहन को जलाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों हमलावर नशेड़ी भाइयों की पहले जमकर पिटाई की, उसके बाद उन्हें पेड़ से बांध दिया. सूचना पर पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास
नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास

By

Published : May 21, 2021, 7:14 PM IST

सीतापुर: जिले में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों ने मां और बहन को जलाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान शोर सुनकर गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दोनों हमलावर भाइयों की पहले जमकर पिटाई की, उसके बाद उन्हें पेड़ से बांध दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास

मां और बहन को जिंदा जलाने का प्रयास
जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में जावेद उर्फ भोले और छोटू का संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी मां से आए दिन विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार देर रात भी दोनों भाइयों का अपनी मां से विवाद हो गया. बात जब ज्यादा बढ़ी तो बहन बीच बचाव करने लगी. जिस पर नशे में धुत दोनों भाइयों ने पहले तो मां और बहन को मारा पीटा. उसके बाद उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया और घर में रखें कपड़ों में आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें-लेखपाल की कलाकारी, 15 महीने तक मरे रहे 'इतवारी'

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कपड़ों में लगी आग को बुझाया. गनीमत यह रही की आग का पास में रखें गैस सिलेंडर से संपर्क नहीं हो पाया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की पहले पिटाई की, उसके बाद उन्हें पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जाकिर उर्फ भोला और उसके भाई छोटू को गिरफ्तार कर थाने लाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details