सीतापुर: जिले में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों ने मां और बहन को जलाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान शोर सुनकर गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दोनों हमलावर भाइयों की पहले जमकर पिटाई की, उसके बाद उन्हें पेड़ से बांध दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
मां और बहन को जिंदा जलाने का प्रयास
जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में जावेद उर्फ भोले और छोटू का संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी मां से आए दिन विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार देर रात भी दोनों भाइयों का अपनी मां से विवाद हो गया. बात जब ज्यादा बढ़ी तो बहन बीच बचाव करने लगी. जिस पर नशे में धुत दोनों भाइयों ने पहले तो मां और बहन को मारा पीटा. उसके बाद उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया और घर में रखें कपड़ों में आग लगा दी.