उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः स्टेयरिंग फेल होने से 50 फीट गहरी खाईं में पलटा ट्रक - चायपत्ती से लदी ट्रक पलटी

यूपी के सीतापुर जिले में स्टेयरिंग फेल होने की वजह से एक ट्रक 50 फीट गहरी खाईं में जा गिरा. इस दुर्घटना में चालक और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं.

पुल
पुल

By

Published : Jun 6, 2020, 4:59 PM IST

सीतापुर: कमलापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित गोंद नदी के पुल के पास स्टेयरिंग फेल होने से एक ट्रक 50 फीट नीचे जाकर पलट गया. ट्रक में चायपत्ती लदी हुई थी. इस हादसे में ट्रक की बाडी पूरी तरह बिखर गई. बहरहाल ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटे ही आई हैं, जिन्हें सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया गया है.

शनिवार को NL01, G-9413 नंबर का ट्रक सिलीगुड़ी से चायपत्ती लादकर हरियाणा जा रहा था. ट्रक गोंद नदी के पुल के पास खाईं में जा गिरा. ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. ट्रक में सवार चालक रामजी निवासी पखिगवां खीरी लखीमपुर और क्लीनर अमित निवासी मोहमदी खीरी लखीमपुर को हल्की चोटे आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details