सीतापुर :मिली जानकारी के मुताबिकजिले केथाना हरगांव इलाके के मोहल्ला शिवनगर निवासी प्रयास तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश तिवारी ने बीते शुक्रवार को जहर खा लिया था. जिसका प्राथमिक उपचार यहां करने के बाद उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दो दिनों के बाद महिला आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इलाज के दौरान युवक की हो गई मौत. आत्महत्या करने वाले युवक के पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें उसने महिला आरक्षी अपूर्वा दीक्षित और आरक्षी शिवशंकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उधर रविवार शाम मृतक की मां ने महिला आरक्षी व आरक्षी के विरुद्ध थाने पहुंचकर तहरीर दे दी है. आरोप है दोनों की प्रताड़ना के कारण युवक ने जहर खा लिया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला आरक्षी समेत दो पर केस दर्ज. युवक की मौत के बाद कस्बे में फैले तनाव को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही के हस्तक्षेप के बाद मृतक की मां मंजू तिवारी, बहन रोशनी, भाई व रिश्तेदारों को लखनऊ भेजा गया था. सभी की मौजूदगी में लखनऊ के भैंसाकुंड में युवक का अंतिम संस्कार करवाया गया था. रविवार देर शाम मृतक की मां मंजू तिवारी ने थाने पहुंचकर महिला आरक्षी व आरक्षी के विरुद्ध तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस दौरान दिन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, मछरेहटा प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी, खैराबाद प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ल आदि हरगांव में मौजूद रहे.
महिला आरक्षी समेत दो पर केस दर्ज. इस संबंध में सीओ सदर अभिषेक प्रताप ने बताया कि जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों पर धारा 342, 323, 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
महिला आरक्षी समेत दो पर केस दर्ज.