सीतापुरः जिले में आवास, शौचायल और अन्य सराकारी योजनाओं के लिए विभागों के चक्कर काटने के बाद गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण लहरपुर तहसील से सामने आया है. यहां के एक बुजुर्ग ने ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया. बुजुर्ग का आरोप है कि उसने अपनी दो बहुओं के जेवर बेचकर अधिकारी को घूस दी. इसके बावजूद उसे पीएम आवास का लाभ नहीं दिया गया. इसके बाद आवास, पशुवाड़ा और शौचालय आदि में घोटाले की जांच की मांग को लेकर बीते 10 दिनों से बुजुर्ग भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है. इस दौरान जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो बुजुर्ग गुरुवार को पेड़ चढ़ गया, जिसकी जानकारी होने पर मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वाशन के बाद नीचे उतरा.
पीड़ित देशराज पासी ने बताया कि वह लहरपुर तहसील के ग्राम सभा नेरिया परसिया का निवासी है. पीड़ित का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार व उनके भाई विजय कुमार जो कि सफाई कर्मी है. दोनों सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है. पीड़ित का कहना है कि दोनों ने उससे पैसे ठग लिए. इसके बाद वह जब भी किसी अधिकारी से मामले में न्याय की गुहार लगा रहा है. लोग उसे ही डांटकर भगा दे रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि उसने आवास योजना के लिए पैसे दिए थे, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने उनकी पात्रता पर किसी और का बैंक अकाउंट नंबर लगा दिया और उसे योजना का लाभ नहीं मिला.