उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए पुलिस जनों को श्रद्धांजलि

जिले में बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने वाले समस्त पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस स्मृति दिवस परेड में पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित समेत पुलिस के कई आला अधिकारी भी सम्मिलित रहे.

etv bharat
पुलिस जनों को दी गयी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2020, 4:12 PM IST

सीतापुर:रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल पर बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने वाले समस्त पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिये श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सलामी गार्ड ने शहीद पुलिसकर्मियों की याद में उन्हे शोक सलामी दी.

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक स्वर्गीय देवेंद्र मिश्र, उप निरीक्षक स्व. अनूप कुमार सिंह, उप निरीक्षक स्व. महेश कुमार यादव, उप निरीक्षक स्व. नेबूलाल, मुख्य आरक्षी स्व. जितेंद्र कुमार मौर्य, आरक्षी स्व. जितेंद्र पाल, आरक्षी स्व. सुल्तान सिंह, आरक्षी स्व. राहुल कुमार एवम् आरक्षी स्व. बबलू कुमार को शोक परेड में शामिल सभी अधिकारियों/कर्मचारियों नें नम आंखों के साथ याद किया. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवानों ने चीनी सीमा पर शत्रुओं से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. जिसके फलस्वरूप इन वीर शहीद पुलिस जवानों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पूरे देश में किया जाता है. गत वर्ष 1 सितम्बर 2019 से 21 अगस्त 2020 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में कर्तव्य की वेदी पर 264 पुलिस जवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया.

इस स्मृति दिवस परेड में पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, जनपद मुख्यालय पर तैनात समस्त निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवम् आरक्षीगण सम्मिलित रहे. सभी ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details