सीतापुर: शासन के निर्देशानुसार जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए सतत विकास के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का खैराबाद में आयोजन किया गया. इसमें जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों-गरीबी की सभी रूपों में समाप्ति, भुखमरी की समाप्ति, स्वस्थ जीवन सुरक्षित करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
सीतापुर: जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
यूपी में सीतापुर के खैराबाद में जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए सतत विकास के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी दी गई.
इस कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों-गरीबी की सभी रूपों में समाप्ति, भुखमरी की समाप्ति, स्वस्थ जीवन सुरक्षित करना, खाद्य सुरक्षा एवं टिकाऊ कृषि को बढ़ावा, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. साथ ही संधारणी स्वच्छ टिकाऊ ऊर्जा, सतत आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचों में निवेश-परिवहन एवं आद्यौगिकीकरण में बढावा, सिंचाई, ऊर्जा, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, देशों के बीच असमानता को कम करना, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षित और टिकाऊ शहर एवं मानव बस्तियों का निर्माण,स्थाई उपयोग एवं उत्पादन सुनिश्चित करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
इस कार्यशाला में एसके सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार एवं अरूण कुमार पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को इन विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.