उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: तीन साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी खुशियों की ट्रेन, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से लखीमपुर खीरी के बीच आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद रेल सेवा फिर से शुरु हो गई है. रेल सेवा के दोबारा शुरु होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खुशी की लहर है.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:26 AM IST

सीतापुर जंक्शन

सीतापुर: कुछ समय पहले सीतापुर से लखीमपुर रेल लाइन मीटर गेज के जरिए संचालित थी. जिसे मीटर गेज से ब्राड गेज में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया. जिसकी वजह से सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर 14 अक्टूबर 2016 को रेल सेवा का संचालन बंद कर दिया गया. जिसे पिछले बुधवार को चालू कर दिया गया. 28 अगस्त को यह रेलवे लाइन दोबारा चालू कर दी गई.

फिर से चालू हुई रेल सेवा.

इसे भी पढ़ें -झांसी: रेलकर्मी ने यात्री के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, वीडियो वायरल

रेल लाइन चालू होने से लोगों के चेहरे खिले -

  • 28 अगस्त, बुधवार को सीतापुर-लखीमपुर ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है.
  • दोपहर 2:15 बजे लखीमपुर से चलकर हरगांव स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
  • 211 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई सीतापुर-लखीमपुर रेल लाइन का केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी ने स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया.
  • दोबारा रेलवे ट्रैक चालू होने से यात्री खुश नजर आ रहे हैं.
  • व्यापारी भी रेल लाइन के चालू होने से बेहद खुश नजर आए.
  • व्यापारियों ने कहा कि रेलवे लाइन चालू होने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details