सीतापुर: प्रदेश की योगी सरकार ने अपना सालाना बजट मंगलवार को पेश किया. इस बजट में सरकार ने सड़कों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. सरकार ने ग्रामीण मार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण पर 2305 करोड़ और राज्य सड़क निधि के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सीतापुर के व्यापारियों ने इसकी सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास एवं व्यापार में सहायक करार दिया है.
व्यापारिक गतिविधियों में होगा इजाफा
इसको लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की, जिन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काफी कारगर बताया. व्यापारी अनिल भार्गव ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा. पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव दिनेश अग्रवाल ने भी बजट में सड़कों पर विशेष ध्यान देने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण पर फोकस किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.