सीतापुर: आजादी से पहले जन्मे राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान का 80 वर्ष की अवस्था मे इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे सपा नेता प्रोफेसर अली खान ने उनके निधन की पुष्टि की. गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में राजा महमूदाबाद का इलाज चल रहा था. राजा महमूदाबाद ने लखनऊ के कैसरबाग स्थित अपनी कोठी महमूदाबाद हाउस में बुधवार की सुबह करीब तीन बजे अंतिम सांस ली.
महमूदाबाद किला किले में अंतिर दर्शन के लिए लाया गया शव उनके निधन की सूचना के बाद से महमूदाबाद स्थित किले पर लोगों का जुटना शुरू हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर भी शोक संवेदनाओं का तांता लगने लगा. उनका शव महमूदाबाद किला में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार महमूदाबाद के अमीरगंज स्थित कर्बला में बुधवार को सायं चार बजे किया गया. हालांकि, मंगलवार को उनके बेटे प्रोफेसर अली खान ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लोगों से उनकी स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी.
जिले के स्कूलों में 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि राजा महमूदाबाद दो बार सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा से विधायक भी रहे. शत्रु संपत्ति विवादों के चलते राजा महमूदाबाद लगातार सुर्खियों में रहते थे. करीब 50 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को लेकर वह लगातार सरकार से भिड़ते रहे. राजा महमूदाबाद कांग्रेस के नेता थे. वह 1985 और 1989 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. राजा महमूदाबाद के पत्नी रानी विजया खान के साथ दो बेटे प्रोफेसर अली खान और राजकुमार अमीर हसन खान हैं.
अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक:राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान उर्फ सुलेमान मियां के निधन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित कैसरबाग हाउस पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अतिरिक्त सांसद राजेश वर्मा, विधायक आशा मौर्य, सपा के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री डा. अम्मार रिजवी, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया, सपा नेता दिग्विजय सिंह, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता, शबीना शफीक, पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, नगर पंचायत पैंतेपुर चेयरमैन जैनब जहां, प्रतिनिधि उरूज आलम, बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खान, जैन एजेंसीज के प्रबंधक पारस जैन, नदीम अहमद, अनवार हुसैन सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक हस्तियों, समाजसेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. विद्यालयों में भी हुईं शोक सभाएं:राजा के निधन पर क्षेत्र के कई विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. सीता इण्टर कालेज, यूनाइटेड अवध इण्टर कालेज, जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक, मौलाना आजाद महाविद्यालय, फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, काल्विन इण्टर कालेज, डान बॉस्को हाईस्कूल सहित कई अन्य विद्यालयों में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई. राजा के निधन की सूचना के बाद नगर में सन्नाटा रहा. अधिकांश व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. यह भी पढ़ें: सीतापुर में राजा महमूदाबाद का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
यह भी पढ़ें: सीलिंग के दायरे से बाहर होंगी राजा महमूदाबाद की शत्रु संपत्तियां
यह भी पढ़ें: लखनऊ की पॉश काॅलोनी बटलर पैलेस की आलीशान कोठी में छायी है वीरानी, जानिए भूतिया होने की कहानी