सीतापुर:जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र केतिलकरपुर निवासी संतोष कुमार की सरिया सीमेंट की दुकान महोली बाईपास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर है. व्यापारी का कहना है कि आज शनिवार को उन्हें अपने मौसा के निधन की सूचना मिली. उन्होंने अपने चालक को बुलाकर घर से मां को ले जाने को कहा और वह गांव में जोगी बाबा की मजार पर बैठ गया. सुबह करीब साढ़े नौ बजे विपक्षी अपने एक साथी के साथ आ गया और गाली-गलौज करने लगा. आरोप है कि बाइक सवार विपक्षियों में से एक ने गोली चला दी. गोली संतोष कुमार के कंधे पर लगी. वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले.
कंधे पर लगी गोली
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर दौड़ पड़े. कंधे पर लगी गोली के कारण घायल व्यापारी संतोष कुमार (50) को परिजन करीबी स्वास्थ्य केंद्र महोली लेकर पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संतोष कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.