उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी - कसमंडा ब्लाक सीतापुर

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीतापुर जिले की आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. आरक्षण की सूची विकास भवन सहित जिले के सभी ब्लॉक कार्यालयों पर चस्पा की गई है.

सीतापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
सीतापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 3, 2021, 3:58 PM IST

सीतापुरःउत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची का प्रकाशन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार को हो चुका है. वहीं, सीतापुर जिले की आरक्षण सूची का क्रास चेकिंग के बाद प्रकाशन बुधवार को किया गया. आरक्षण की सूची विकास भवन सहित सभी ब्लॉक कार्यालयों पर चस्पा की गई है. जिले में कुल 1599 ग्राम सभाएं हैं, इनमें इस बार 1599 ग्राम प्रधान, 20215 ग्राम पंचायत सदस्य, 1978 क्षेत्र पंचायत और 79 जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ेंगे.

ब्लॉक प्रमुख सीट पर इस जाति के लोग रहेंगे दावेदार
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की बात की जाए तो कसमंडा व हरगांव ब्लॉक में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. महोली, सिधौली,परसेड़ी अनुसूचित जाति के आरक्षित है. वहीं मिश्रित ओवीसी महिला के लिए आरक्षित हुई है. गोंदलामऊ, मछरेहटा, रेउसा, रामपुर मथुरा ओवीसी के लिए आरक्षित है. महमूदाबाद व सकरन व लहरपुर महिलाओं के लिए रिजर्व की गई है. पहला, पिसवां, बेहटा, खैराबाद, एलिया ब्लॉक प्रमुख के लिए सामान्य है.

जिला पंचायत पद की आरक्षण सूची
जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए जारी सूची में अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए 10 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 18 सी ,पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 7 सीटें, पिछड़ा वर्ग के लिए 14 सीटें, महिलाओं के लिए 10 सीटें और 20 सीटें अनारक्षित है.


15 मार्च को होगा सूची का अंतिम प्रकाशन
सभी पदों की आरक्षित सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 4 मार्च से 8 मार्च के बीच इस सूची पर आपत्तियां मागी गई है. 9 मार्च से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. और 15 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा.

प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची

आरक्षण सीट
अनुसूचित जाति महिला 130
अनुसूचित जाति 242
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 149
अन्य पिछड़ा वर्ग 276
महिला आरक्षण 262
अनारक्षित 540

ABOUT THE AUTHOR

...view details