सीतापुर: जनपद में सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मनवा तिराहे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक तेज रफ्तार डीसीएम सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में डीसीएम चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी सिधौली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
सीतापुर: खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम, तीन लोग घायल - सिधौली कोतवाली क्षेत्र
यूपी के सीतापुर में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसा डीसीएम और ट्रक की भिड़ंत से हुआ.
क्षतिग्रस्त ट्रक.
सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डीसीएम सिधौली कोतवाली क्षेत्र में मनवा तिराहे के निकट एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने से डीसीएम में बैठे अशफाक और सदान सहित डीसीएम चालक घायल हो गए.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिधौली सीएचसी भेजा गया. अशफाक और डीसीएम चालक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया है.