उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, मौके पर मौत - सीतापुर में ट्रक हादसा

यूपी के सीतापुर में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. फरार ट्रक चालक समेत अन्य की तलाश की जा रही है.

truck crashed three died in sitapur
सीतापुर ने सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Jun 13, 2020, 1:47 PM IST

सीतापुर:शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली महोली क्षेत्र स्थित हेमपुर नेरी गांव के पास एक प्राइवेट बस का चालक, क्लीनर और एक अन्य यात्री बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

मृतक मोहन प्रसाद मिश्र शिमलापुरी लुधियाना वेस्ट प्राइवेट बस का ड्राइवर था. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी. इसी प्रकार धर्मेंद्र सिंह धनौरा नसहा निवासी जिला पटियाला इसी प्राइवेट बस का हेल्पर था. उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी. तीसरा मृतक जितेंद्र कुमार तिवारी बेलवा नौहर निवासी जनपद गोंडा का निवासी था. उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष थी. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक तीन लोगों को कुचलकर फरार हो गया. ट्रक चालक समेत अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-योगेंद्र सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details