सीतापुर:शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली महोली क्षेत्र स्थित हेमपुर नेरी गांव के पास एक प्राइवेट बस का चालक, क्लीनर और एक अन्य यात्री बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.