उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में दिखा मौत का तांडव, जहरीली शराब से 3 की मौत - सीतापुर में कच्ची शराब पीने से तीन लोगों की मौत और पांच अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सीतापुर जिले में भी जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है. कच्ची शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत और पांच लोगों के गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.

जहरीली शराब से अब तक 3 की मौत

By

Published : May 30, 2019, 9:25 PM IST

सीतापुर: बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उससे सटे सीतापुर जिले में भी जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है. कच्ची शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत और पांच लोगों के बीमार होने की घटना सामने आई है. इस सम्बंध में पुलिस ने अवैध शराब के विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

सीतापुर में जहरीली शराब से अब तक 3 की मौत

इलाके में बिक रही कच्ची शराब

महमूदाबाद इलाके में पिछले दिनों तीन लोगों की मौत और पांच लोगों की बीमार होने का मामला सामने आया तो मामला तूल पकड़ने लगा. परिजनों ने बीमारी और मौत का कारण इलाके में बिकने वाली कच्ची शराब के सेवन को बताया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कर दी.

एक के बाद एक हो रहीं मौतें

महमूदाबाद के सैदनपुर निवासी विजय कुमार की रविवार की रात कच्ची शराब पीने के बाद तबियत खराब होने लगी और इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद इलाके में एक के बाद एक तीन मौतें हुई और पांच लोग बीमार हो गए.

कन्हैया लाल के घर से खरीदी कच्ची शराब

शराब का सेवन करने वाले और उनके परिजनों ने बताया कि इन लोगों ने कन्हैया लाल नाम व्यकित के घर से कच्ची शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने लगी. पहले तो पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामले के तूल पकड़ने पर कार्रवाई शुरू की.

जिलाधिकारी ने इस मामले में बताया कि कन्हैया लाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details