सीतापुरःप्रदेश में घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिले में घने कोहरे के कारण चलते ट्रैक्टर-टॉली के पीछे बाइक जा टकराई. इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी मुन्ना (21) लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था. मुन्ना मंगलवार देर रात बस से बिसवां पहुंचा था. रात अधिक हो जाने के कारण गांव जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिली तो मुन्नाव ने अपने दोस्त महफूज (20) और मुकेश (22) को फोन करके बुलाया. अपने दोस्त मुन्ना को लेने दोनों युवक बाइक से बिसवां आये. इसके बाद तीनों युवक बाइक से अपने गांव अकबरपुर जा रहे थे.
इसी बीच मानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमालपुर के निकट कोहरा अधिक होने के कारण बिसवां से महाराजनगर की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे बाइक जा भिड़ी, हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.