उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत - आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में एक महिला झुलस गई. वहीं बारिश के दौरान एक मकान की पक्की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत.
आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत.

By

Published : May 7, 2021, 3:28 PM IST

सीतापुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज निवासी श्रीराम कश्यप के दोनों मासूम बच्चे गौरव (12 वर्ष) नेहाल (14 वर्ष) शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश के बीच ही घर के पास शौच के लिए गए हुए थे. बताते हैं कि शौच करने के दौरान दोनों भाई के ऊपर पंकज के घर के दीवार गिर गई. जिसके मलबे के नीचे गौरव व नेहाल दब गए.

बारिश और तेज हवा के चलते गिरी दीवार.

दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे दोनों मासूम भाइयों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दीवार गिरने से दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. दोनों मासूमों की मौत पर परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों मासूम भाइयों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत.

इसे भी पढ़ें-10 रुपये के लिए पति का दिखा तालिबानी रूप

आकाशीय बिजली से युवक की मौत, महिला झुलसी

जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सोहरिया निवासी दीपू बारिश के दौरान छत पर पड़े छप्पर को सही कर रहा था. इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली दीपू के ऊपर गिर गई. इससे दीपू गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले दीपू ने छत पर ही दम तोड़ दिया. दीपू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों ने शव को छत से नीचे उतारा. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई.

वहीं सदरपुर थाना क्षेत्र में खाना बनाते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details