सीतापुर:जिले के लहरपुर इलाके में बदमाशों ने दो होमगार्डो पर हमला कर दिया था. दरअसल रमवापुर भुर्जिन पिकेट पर दो होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने होमगार्डो के टोकने पर उनकी पिटाई कर दी थी. बदमाश रायफलें और कारतूस लूटकर भाग गए थे.
जानिए पूरा मामला-
- मामला थाना लहरपुर इलाके के रमवापुर भुर्जिन पिकेट का है.
- ड्यूटी कर रहे दो होमगार्डो पर बदमाशों ने हमला कर दिया था.
- बदमाशों ने होमगार्डो के टोकने पर उनकी पिटाई कर दी थी.
- मारपीट के दौरान बदमाश रायफल और कारतूस लूटकर भाग गए थे.
- हालांकि इन बदमाशों ने घटनास्थल से कुछ दूर इन रायफलों को फेंक दिया था.
- बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं.
- पकड़े गए बदमाश हिस्ट्रीशीटर भी है.
- मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.