सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक सर्प ने सोए हुए तीन सगे भाइयों को डस लिया. सर्प दंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की और घटनास्थल का मुआयना किया.
सीतापुर: सांप के डसने से तीन सगे भाइयों की मौत - सांप के काटने से बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गुरुवार रात सर्प दंश के चलते तीन भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरा पिपराकलां का है. सुनील कुमार के तीनों बच्चे गुरुवार रात मां रिंकी देवी के साथ कमरे में सो रहे थे. रात में सर्पदंश के चलते तीनों भाई 12 वर्षीय शालू, 10 वर्षीय पवन, 7 वर्षीय अंश अचेत हो गए. तीनों को सीएचसी बिसवां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित कर दिया.
शालू और पवन को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल जाते समय रास्ते में उन दोनों की भी मौत हो गई. एक साथ तीनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने पर लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई है. थाना प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.