सीतापुर:महोली इलाके में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर एक ग्रामीण द्वारा प्रधान को जान से मार देने की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पीड़ित प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
विकासखंड महोली के ग्राम सदिकापुर के प्रधान कौशल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीती एक अक्टूबर को संजय नामक एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया. सदिकापुर निवासी एक ग्रामीण का मृत्यु प्रमाण पत्र देने की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.