उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली मनाने गांव गया था परिवार, घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल - sitapur latest news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां इलाके में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

बिसवां में लाखों की चोरी.
बिसवां में लाखों की चोरी.

By

Published : Mar 11, 2020, 6:36 PM IST

सीतापुर: जिले के कोतवाली बिसवां इलाके के मोहल्ला रायगंज में होली पर्व मनाने एक परिवार अपने गांव गया था. इस बीच अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर 12 लाख की चोरी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बिसवां में लाखों की चोरी.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली बिसवां अंतर्गत मोहल्ला रायगंज निवासी रमाकांत वर्मा अपने परिवार के साथ बीते मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे अपने गांव भिनैनी गए हुए थे. बुधवार सुबह जब उनकी बेटी श्वेता वर्मा घर पहुंची, तो उसने देखा कि घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा हुआ था और कमरे में रखी तीनों अलमारी के ताले टूटे पड़े हुए थे. अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. तभी इसकी सूचना उसने अपने परिवार को दी और परिवार के लोगों ने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर दलबल के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार रॉय ने विज्ञान विधि प्रयोगशाला को फिंगर प्रिंट लेने जांच के लिए दिए. पुलिस चोरों की तलाश में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details