सीतापुर:जनपद में इन दिनों चोरी-डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिस से लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है. संदना थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामगढ़ पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर बीते एक सप्ताह में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया है. दोनों घरों में चोर लाखों की चोरी को अंजाम दे चुके हैं. लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
सीतापुर: लाखों का सामान लेकर चोर हुए फरार, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - सीतापुर रामगढ़ पुलिस चौकी
सीतापुर में बीते एक हफ्ते में एक ही गांव में दो चोरी की वारदातें सामने आई हैं. गांव वालों का कहना पुलिस मामले में सही से कार्रवाई नहीं कर रही. शुक्रवार की रात हुई चोरी में लाखों का सामान लेकर चोर फरार हुए हैं.
बीती रात संदना थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामगढ़ पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर रामगढ गांव निवासी निर्मल कुमार अपने परिवार के साथ छत पर लेटे हुए थे. इसी बीच अज्ञात चोर दीवार कूद घर में घुस गये और घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. निर्मल कुमार ने संदना थाने में दी गई तहरीर में 16000 की नकदी, जेवरात, आदि सामान चोरी होने की बात कही है. सब चीजों की कीमत करीब छह लाख बताई जा रही है.
18 माई को भी चोरों ने इसी गांव में एक घर को निशाना बनाया था, जिसमें रामगढ़ चौकी के कार्यशैली से ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों का कहना है पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, जिसके चलते ये चोरियां लगातार हो रही हैं.