उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 1, 2019, 6:33 PM IST

ETV Bharat / state

सीतापुर में फैला बंदरों का आतंक, प्रशासन बेखबर

कमलापुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में बंदरों का झुण्ड पहुंचने से खौफ व्याप्त है. यही नहीं इन बंदरों ने बीते दो दिनों में गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं. लोग अब लाठी डंडों के साथ झुण्ड बना कर बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं.

फैला बंदरों का आतंक

सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में बंदरों के झुंड ने आतंक फैला रखा है. पिछले दो दिनों में बन्दरों के हमलों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. हाल यह है कि बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं. वहीं घरों में भी लोग महफूज नहीं हैं. लोगों की समझ में यह नहीं आ रहा कि बंदरों से किस प्रकार निजात पायी जाए. बन्दरों ने बीते दो दिनों में गांव के 8 वर्षीय लवकुश,15 वर्षीय गजेन्द्र, 22 वर्षीय दीपक, 25 वर्षीय चन्दन, 45 वर्षीय पूनम,25 वर्षीय अतुल समेत कई लोगों को अपना निशाना बना कर घायल कर चुके हैं.

सीतापुर में फैला बंदरों का आतंक

इसे भी पढ़ें :-सीतापुर: सांड़ के हमले से बुजुर्ग और युवक घायल

हमारे गांव में बंदरों का आतंक बहुत ज्यादा है. बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत है, बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो बंदर उनपर हमला बोल देते हैं.

- सूर्यकांत मिश्रा, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details