सीतापुर: कोविड-19 के चलते जहां सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सात वर्ष से कम सजा वाले मुकदमे के आरोपियों को जेल से पैरोल पर रिहा करने के आदेश जारी किये गए हैं वहीं इसके विपरीत तहसील की अदालतें तुगलकी फरमान जारी कर रही हैं. ताजा मामला महोली तहसील का है जिसमें शांति भंग के एक मुकदमे में लॉकडाउन के समय महोली के तहसीलदार ने सभी अभियुक्तों को 15 दिन रोजाना अपने न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. अधिवक्ता ने इस आदेश पर सवाल खड़े किए हैं.
यह मामला महोली तहसील का है. यहां के भिरिया गांव के आलोक मिश्रा समेत तीन लोगों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत पाबंद कराया गया था. इन सभी को 14 मई को तहसीलदार के न्यायालय में पेश किया गया था. तहसीलदार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए इन सभी अभियुक्तों को अगले 15 दिन लगातार अपने न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं.