सीतापुर : नगर पालिका परिषद सीतापुर में काम करने वाले सफाईकर्मियों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही. सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण होली का त्यौहार नज़दीक होने के बावजूद पूरा शहर गंदगी से पट गया है.सफाईकर्मी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर अड़े हुए हैं . वहीं प्रशासन इसका कोई हल खोजने में नाकाम साबित हो रहा है.इस हड़ताल के चलते शहरवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को आगाह करने के बावजूद जब कोई नतीजा नहीं निकला तो शनिवार से सफाईकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी.उनकी हड़ताल के कारण दो दिन में ही पूरा शहर गंदगी से पट गया. सड़को पर कूड़े काढेर लग गया है और नालियां बजबजाने लगी है. होली का त्यौहार नज़दीक होने से यह समस्या औरभी ज्यादा गंभीर हो गई है.