सीतापुर: जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को दवा लेने गई किशोरी से पीएचसी में तैनात स्वीपर ने छेड़छाड़ की. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दवा लेने गई नाबालिग से स्वीपर ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में स्थित गंगापुरवा पीएचसी में तैनात एक स्वीपर ने दवा लेने गई नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि बाराबंकी जिले के बड़डूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी बीते शनिवार 9 जनवरी को सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के घर आई हुई थी. बुधवार को किशोरी की कुछ तबीयत खराब हो गई. इस पर वह पासही स्थित गंगापुरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गई हुई थी, जहां पीएचसी पर तैनात स्वीपर रामू पुत्र कल्लू बाल्मीकि ने गलत नीयत से किशोरी को दबोच लिया. किसी प्रकार किशोरी छूटकर अपने मौसी के घर पहुंची, जहां उसने घटना की जानकारी परिजनों की दी.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी स्वीपर कल्लू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानगांव थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर गंगापुरवा पीएचसी पर तैनात स्वीपर रामू पुत्र कल्लू बाल्मीकि के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट (9/10) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.