उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suspected Fever : संदिग्ध बुखार से 15 दिनों में 5 लोगों की मौत, कई इलाज न मिलने से पड़े हैं बीमार - सीतापुर में संदिग्ध बुखार का कहर

सीतापुर में 15 दिनों में संदिग्ध बुखार से 5 लोगों की मौत (Suspected Fever In Sitapur) हो गई. इससे हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, कई लोग गांव में इलाज न मिलने से बीमार पड़े हुए हैं. गांवों में डॉक्टरों की टीम भेजी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 10:43 PM IST

सीतापुर में संदिग्ध बुखार से 15 दिनों में 5 लोगों की मौत

सीतापुर: लहरपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अंतर्गत ग्राम मेवारामनगर के मजरा अलहिदापुर में संदिग्ध बुखार के चलते 15 दिनों में पांच लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. वहीं, 70 लोग इलाज के अभाव में बीमार चल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते इतवारी (55) पुत्र भरोसे, मटरु (50) पुत्र झनकू, अशोक (45) पुत्र हरचरन, शैलेन्द्री (21) पत्नी आशीष और कालिका की 40 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध बुखार के कारण मौत हो गई. इससे गांव में हाहाकार मचा हुआ है. सुनील के परिवार में रोहित, मोहित, बैजनाथ सहित नौ लोग, रामश्री के परिवार में 16 लोग, सुशील के परिवार में तीन लोग, राजेश के परिवार के 6 लोग, चंद्रभान के परिवार में 11 लोग, सुंदरलाल के परिवार में सात लोग, कमलेश के परिवार में चार लोग, त्रिभुवन का पूरा परिवार और प्रताप के परिवार में 6 लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित हैं.

गांव की विनीता व वैजयंती ने बताया कि बुखार के चलते उसके परिवार के एक-एक सदस्य की मौत हो गई है. गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कोई भी सफाईकर्मी गांव में नहीं आता है. गांव में एंटी लारवा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है. मच्छरों के आतंक के चलते बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पूरा गांव बुखार से पीड़ित है. ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने बताया कि गांव में सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक परसेंडी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में संदिग्ध बुखार की सूचना मिली है. टीम भेजी गई है. ग्रामीणों की जांच कराकर दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:Lumpy Virus : वाराणसी में लंपी वायरस बेअसर, पशुपालक से सकते हैं इन नंबरों पर जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details