उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर विपक्ष का भ्रामक प्रचार नकारात्मक राजनीति का परिचायकः सुरेश खन्ना - suresh khanna in sitapur

यूपी के सीतापुर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने CAA को लेकर चल रहे विवाद पर विपक्षी दलों पर सीधा निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री ने इसे विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति का परिचायक बताया है.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Jan 5, 2020, 6:29 AM IST

सीतापुरः शनिवार रात आंख अस्पताल के दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि CAA को लेकर विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी नागरिक के अधिकारों की कटौती नहीं करता, बल्कि दूसरे देशों से धार्मिक आधार पर पीड़ित होकर भारत आए लोगों को नागरिक अधिकार प्रदान करता है.

गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा विपक्ष.

CAA को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा विपक्ष
मंत्री ने कहा कि मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर में तो हम किसी धर्म के अनुयायी हो सकते हैं, लेकिन देश में रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं. इसे लेकर विपक्ष जिस तरह से भ्रामक प्रचार करके लोगों को गुमराह करने में जुटा है. वह उसकी नकारात्मक राजनीतिक सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में चल रहे नेत्र विज्ञान की शिक्षा को उच्च स्तर पर लाने के लिए विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः-नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details