उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: खैराबाद में संपूर्ण लॉकडाउन, जरूरी सामान की डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए सब कंट्रोल रूम स्थापित

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैरताबाद कस्बे में तबलीगी जमात से जुड़े 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन आस-पास के तीन किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही लोगों तक जरूरी सेवाएं पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद में एक सब कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

etv bharat
सीतापुर के खैराबाद में संपूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Apr 7, 2020, 4:11 PM IST

सीतापुर: खैराबाद कस्बे में ठहरे आठ जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर क्षेत्र के पूरे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां लोगो के घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस प्रतिबंध के चलते लोगो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय में सब कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

कंट्रोल रूम और अधिकारियों का नंबर
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि आठ लोंगो की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर पूरे कस्बे को सील किया गया है. यहां के लोगों को यदि किसी आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ती है तो वह सब कंट्रोल रूम अथवा अन्य संबंधित अधिकारियों के नम्बर पर फोन करके सूचना दें और उनकी जरूरत का सामान उनके घर पहुंच जाएगा.

उन्होंने बताया कि तहसीलदार को सब कंट्रोल रूम का प्रभारी और अधिशासी अधिकारी को सह प्रभारी बनाया गया है यह दोनों अधिकारी समस्त अनिवार्य व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे. डीएम ने इस क्षेत्र में लगाये गए सभी अधिकारियों के नम्बर भी सार्वजनिक रूप से जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details