सीतापुर:जिले के दो होनहार छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है. इन दोनों छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है. दोनों के गृह जनपद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
- सीतापुर जिले के दो छात्रों ने बैडमिंटन खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाया.
- जूनियर लेवल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं.
- प्रवीण प्रताप सिंह और शुभम त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
- इस खेल का आयोजन मलेशिया में हुआ था.
- यहां पाकिस्तान, इंडोनेशिया और श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में मलेशिया से मुकाबला हुआ.
- इन दोनों खिलाड़ियों को मलेशिया से हारकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
- प्रवीण और सुभम त्रिपाठी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिजनों और कोच को दिया है.