उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन में सीतापुर के छात्रों ने दिखाया जलवा - मलेशिया में सीतापुर के छात्र रहे उपविजेता

मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल में सीतापुर के दो छात्र उपविजेता रहे. गृह जनपद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

etv bharat
लोगों ने किया जोरदार स्वागत.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:41 PM IST

सीतापुर:जिले के दो होनहार छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है. इन दोनों छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है. दोनों के गृह जनपद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

लोगों ने किया जोरदार स्वागत.
  • सीतापुर जिले के दो छात्रों ने बैडमिंटन खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाया.
  • जूनियर लेवल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं.
  • प्रवीण प्रताप सिंह और शुभम त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
  • इस खेल का आयोजन मलेशिया में हुआ था.
  • यहां पाकिस्तान, इंडोनेशिया और श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में मलेशिया से मुकाबला हुआ.
  • इन दोनों खिलाड़ियों को मलेशिया से हारकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
  • प्रवीण और सुभम त्रिपाठी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिजनों और कोच को दिया है.

ये भी पढ़ें- संविधान विरोधी बात कर रहे हैं अखिलेश यादव: दिनेश शर्मा


सरकारी स्तर पर अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे इन्हें कुछ दिक्कतें हो रही हैं. यदि इन्हें अपेक्षित सहयोग मिले तो ये और बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं.
-प्रदीप कुमार मिश्रा, कोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details