उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे शादाब ने सुनायी आपबीती - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

युद्धग्रस्त यूक्रेन से वापस लौटे सीतापुर जिले के चंदनपुर गांव का छात्र शादाब आलम ने सोमवार को तड़के अपने घर पहुंच गए. अपने बेटे को सामने पाकर परिजनों की आंखें भर आईं. वहीं, आसपास के लोग और रिश्तेदार शादाब से मिलने पहुंचे.

etv bharat
यूक्रेन से सकुशल वापस लौटा शादाब ने सुनायी आपबीती

By

Published : Mar 7, 2022, 10:58 PM IST

सीतापुर. युद्धग्रस्त यूक्रेन से वापस लौटे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के चंदनपुर गांव का छात्र शादाब आलम ने सोमवार को तड़के अपने घर पहुंच गए. उसने बताया कि वह भारत सरकार के मिशन गंगा के तहत यूक्रेन से सकुशल वापस लौटा है. शादाब ने भारत सरकार के प्रति आभार जताया. शादाब जब घर पहुंचा तो उसके परिजन खुशी से झूम उठे. अपने बेटे को सामने पाकर परिजनों की आंखें भर आईं. वहीं, आसपास के लोग और रिश्तेदार शादाब से मिलने पहुंचे.

इसे भी पढेंःयूक्रेन से लौटे छात्र ने सरकार को दिया धन्यवाद, साझा किया युद्ध का भयावह मंजर

इस बीच तहसीलदार अभय प्रताप सिंह शादाब से मिलने पहुंचे और फूल माला पहनाकर का उसका स्वागत किया. शादाब ने बताया कि वह यूक्रेन की राजधानी की कीव स्थित एक मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र है उसने बताया कि वह लोग दिन तो जैसे-तैसे गुजार लेता था लेकिन साथ में बंकर में छुप कर रहते थे. शादाब ने बताया कि जब यूक्रेन में युद्ध की एडवाइजरी जारी की तो मन कांप गया क्योंकि वहां कहा गया जो जाना चाहता है. वह अपने रिस्क पर जा सकता है. इसलिए साथियों ने हिम्मत जुटाई और किसी तरह हंगरी बॉर्डर पहुंचे वहां पर भारतीय एंबेसी ने साथ दिया और उनके खाने-पीने एवं बस स्टैंड की व्यवस्था करवा कर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट भेजा.

यूक्रेन से सकुशल वापस लौटा शादाब ने सुनायी आपबीती

शादाब ने बताया है कि युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को वहां से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन बॉर्डर को पार करते ही भारतीय दूतावास में वापस लाने में पूरी मदद की शादाब और उसके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details