उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी छात्रा, गले पर मिले कट के निशान - sitapur news

यूपी के सीतापुर में सोमवार को कक्षा 9वीं की एक छात्रा छत से गिर गई. इलाज के लिए उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी.

By

Published : Sep 3, 2019, 2:34 PM IST

सीतापुर: जिले के शहर कोतवाली इलाके में एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गई. घायलावस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी छात्रा.

जानिए पूरा मामला

  • घटना शहर कोतवाली के शीशमहल कालोनी की है.
  • महर्षि विद्या मंदिर के पास रहने वाले जेपी बाजपेयी की 13 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा महर्षि स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है.
  • सोमवार की दोपहर वह घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में थी.
  • इसके बाद अचानक वह छत से नीचे गिरी हुई पाई गई.
  • पड़ोसियों ने जब देखा तो वह नीचे गिरी थी और उसकी गर्दन पर चाकू के गहरे निशान थे.
  • पड़ोसियों ने प्रज्ञा के घर वालों को उसके छत से गिरे पड़े होने की सूचना दी.
  • आनन-फानन में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • जिस पर एसपी समेत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

छात्रा जिस कमरे में थी, उस कमरे में एक रक्त रंजित चाकू पाया गया है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लेकर छानबीन की. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अभी लड़की के परिजनों के लखनऊ चले जाने के कारण उनसे पूरी बातचीत नही हो पाई है. सारे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है.
-एलआर कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details