उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: भाड़ा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल शुरू - ट्रक ओनर-ऑपरेटर एसोसिएशन

यूपी के सीतापुर में ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है. ट्रक ऑपरेटरों ने भाड़ा बढ़ाये जाने की मांग की है. उन्होंने भाड़ा न बढ़ाये जाने तक अपनी हड़ताल जारी रखने का एलान किया है.

etv bharat
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल.

By

Published : Oct 21, 2020, 3:41 AM IST

सीतापुर: जिले में चार सूत्रीय मांगों को लेकर सीतापुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है. ट्रक ऑपरेटरों ने भाड़ा बढ़ाये जाने की मांग की है. उन्होंने भाड़ा न बढ़ाये जाने तक अपनी हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. ट्रकों की हड़ताल से मंगलवार को लोडिंग-अनलोडिंग का काम काफी हद तक प्रभावित रहा.

अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रक ओनर-ऑपरेटर एसोसिएशन ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मांग है कि सरकार के नियमानुसार ट्रकों का संचालन किया जाए. ट्रकों का भाड़ा तत्काल प्रभाव से बढ़ाया जाए. मोटरमालिक ड्राइवर और ओवरलोडिंग करवाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा कामर्शियल वाहनों से ही लोडिंग कराई जाए.

एसोसिएशन के महामंत्री मोहम्मद इरफान ने बताया कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद ट्रकों के भाड़े में काफी समय से कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसलिए भाड़े में तत्काल बढोतरी की जाए. इसके अलावा ओवरलोडिंग पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाए. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है. जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details