सीतापुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में निघासन से बीजेपी विधायक शशांक वर्मा सीतापुर के नैमिषारण्य स्थित ट्रस्ट के आश्रम शनिवार शाम पहुंचे थे. इस दौरान विधायक समर्थकों ने आश्रम के बाहर पड़ी मोरंग को हटाने को कहा, जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं विधायक के गनर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों ने विधायक के काफिले पर पथराव कर दिया. वहीं हंगामा बढ़ता देख विधायक शशांक वर्मा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है.
बीजेपी विधायक के काफिले पर पथराव, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज - बीजेपी विधायक के काफिले पर पथराव
लखीमपुर खीरी के निघासन के बीजेपी विधायक शशांक वर्मा के काफिले पर सीतापुर में पथराव का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने विधायक की शिकायत पर इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है.
वहीं इस मामले पर एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि लखीमपुर खीरी से निघासन के बीजेपी विधायक शशांक वर्मा का यहां पर आश्रम और आवास है. वह परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए आए थे. जब विधायक आश्रम स्थित अपने आवास पहुंचे तो गेट पर कुछ लोगों ने मोरंग डाल रखी थी. गेट के अंदर गाड़ी ले जाते समय विधायक ने मोरंग हटाने को कहा, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
एएसपी ने बताया कि विधायक ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में विधायक ने ग्रामीणों पर पथराव का आरोप लगाया और नैमिषारण्य थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं जब इस बारे में निघासन विधायक शशांक वर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.