उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

STF ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - सीतापुर खबर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एसटीएफ टीम ने छापा मार कार एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम ने 148 पेटी नकली शराब, नौ ड्रम स्प्रिट सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. टीम ने फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ ने की छापेमारी.
एसटीएफ ने की छापेमारी.

By

Published : May 19, 2021, 3:48 AM IST

सीतापुर: लखनऊ एसटीएफ ने सोमवार की देर रात सीतापुर में बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है. महोली कोतवाली इलाके में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी के ठिकाने से शराब, शराब बनाने की सामग्री, उपकरण सहित 10 लाख से अधिक का माल बरामद किया है. साथ ही शराब कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ पकड़े गए इन शराब कारोबारियों को लखनऊ ले गई है. साथ ही महोली थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है, लेकिन इस बारें में एसटीएफ ने सीतापुर में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से आई एसटीएफ टीम ने सोमवार की आधी रात महोली पुलिस की मदद से क्षेत्र के ही रिछाही पुलिस चौकी के निकट एक गुडबेल के पास शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की. जानकारों का दावा है कि इस छापेमारी में पुलिस ने 148 पेटी देसी शराब, नौ ड्रम स्प्रिट, 10 हजार खाली शीशियां, दो हजार ढक्कन, दो बोरी रैपर, शराब पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की है. एसटीएफ ने शराब कारोबारी विजय कुमार वर्मा और उसके भाई अंकुश वर्मा, क्षेत्र के चमखर गांव निवासी बलवीर, कानपुर नगर के बिधनू निवासी शिव शंकर गुप्ता और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-17 दिनों में इतने डेथ सर्टिफिकेट जारी कि रेकॉर्ड बन गया

लाइसेंसी दुकान पर बेचते थे नकली शराब

पुलिस सूत्रों का दावा है कि शराब कारोबारी विजय कुमार वर्मा का महोली क्षेत्र के उरदौली गांव में देसी शराब का ठेका है. वह ठेके की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता पाया गया है. वह नकली शराब बनाकर उसे अपनी लाइसेंसी दुकान पर बेचने का काम करता था. जानकार बताते हैं कि उसके कब्जे से बरामद की गई, शराब आदि की कीमत लगभग 10 लाख से अधिक बताई जा रही है. इस मामले में एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर करुणेश कुमार ने महोली कोतवाली में केस दर्ज कराया है. लखनऊ की एसटीएफ टीम में सात लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details