उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर - sitapur live news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी, इस दौरान उन्होंने दहेज़ उत्पीड़न,घरेलू हिंसा के अलावा महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की.

सरकार की प्राथमिकता महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की

By

Published : Sep 18, 2019, 10:50 PM IST

सीतापुर:राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बुधवार को जनपद में आकर महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की. उन्होंने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने के निर्देश दिए. महिला आयोग की सदस्य ने एक बालिका विद्यालय में जाकर महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया.

सरकार की प्राथमिकता महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की
सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने दहेज़ उत्पीड़न,घरेलू हिंसा के अलावा महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की है, इसलिए संबंधित अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे.

उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें, यदि कोई पीड़ित महिला उनके पास फरियाद लेकर आती है तो वह उनकी समस्या को सुनकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details