सीतापुर: यूपी के सीतापुर में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित महिला सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस दौरान समारोह राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जो बातें कर रही हैं, जब उनकी सरकार थी तो वह क्यों नहीं किया करती थी. इतना ही नहीं किरण बाला ने प्रियंका गांधी के उस ट्वीट पर भी निशाना साधा, जिसमें प्रियंका गांधी ने फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरे पास महिला शक्ति है. मेरे पास यूपी की बहनें हैं.
उनके इस बयान पर किरण बाला ने कहा कि उनके पास कहां नारी शक्ति है. उन्हें सियासत में आए अभी चार दिन हुए हैं. नारी शक्ति तो भाजपा के साथ है. जिसका आज सम्मान किया गया है. किरण बाला चौधरी ने कर्नाटक कांग्रेस एमएलए के महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका को शर्म आनी चाहिए और उन्हें माफी मांगी चाहिए.