सीतापुर:जिले के महोली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों सपाई जमा हुए. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता की अगुवाई में सबसे पहले महोली कस्बे में टंकी वाले बाग के पास दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. यहां से बड़ागांव रोड से मुख्य मार्ग होकर तहसील परिसर पहुंचे. जहां सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशिभूषण राय को सौंपा.
सीतापुर: प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपाइयों ने निकाला जुलूस - एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
यूपी के सीतापुर जिले के महोली कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की हत्या, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान समेत कई अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को दिया.
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन.
ज्ञापन में किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की गई है. साथ ही प्रदेश में हो रही ब्राह्मण हत्याओं पर विरोध जताते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होना बताया गया है. इसके अलावा किसानों, गरीबों का उत्पीड़न बर्दाश्त न किए जाने की भी बात कही गई है.