सीतापुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव प्रदेश के 6 जिलों में समीक्षा बैठक करेंगे. इसी क्रम में सयुंक्त रूप से शुक्रवार को सीतापुर सपा कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गई. यहां जिले की 9 विधानसभा वार कमेटी, सेक्टर, ब्लाक व बूथ कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर संगठन की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद किरणमय नंदा ने पार्टी की गतिविधियों पर गहन चर्चा की. इसके साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष मन्त्र दिए. इस समीक्षा बैठक में संयुक्त रूप से सभी कार्यकताओं को निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की लोगों को याद दिलाएं. साथ ही बीजेपी के झूठ को बताएं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार विषधर सांप है, जो जहर ही उगलती है, भाई-भाई को लड़ाती है.
उन्होंने कहा ये बीजेपी झूठ की नींव पर टिकी है, जो बस कुछ ही दिन की मेहमान है. आप सबके वोट के चोट से ये सत्ताधारी निरंकुश सरकार भर भराकर जमींदोज हो जाएगी. हम सभी को एकजुट होकर यही संकल्प करना है कि हमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा की सरकार बनानी है. उन्होंने संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जाने पर बल दिया. वहीं युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी ने सपा के विकास कार्यों को अपना बताने व खूब नाम बदलने के कार्य किए. अब हम सब की बारी है सरकार बदलने की.