उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम - sp leader geeta singh

यूपी के सीतापुर जेल में बंद आजम खां से शनिवार सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आजम खां कल मौन रहेंगे. किसी से बात नहीं करेंगे.

etv bharat
आजम खान

By

Published : Feb 28, 2020, 4:53 PM IST

सीतापुर: न्यायिक हिरासत में सीतापुर जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खां कल मौन रहेंगे. वह शनिवार को किसी से मुलाकात भी नहीं करेंगे. यदि किसी से उनकी मुलाकात हुई भी, तो वह उससे बातचीत करने की बजाय कागज पर लिखकर बात करेंगे. यह जानकारी आजम खां से मिलने गईं सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

आजम खां कल रहेंगे मौन.

कल आजम खांकरेंगे सिर्फ लिखित संवाद
आजम खां से मुलाकात के बाद गीता सिंह ने बताया कि आजम खां ने बोला है कि कल वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे और मौन रहेंगे. यदि किसी से उन्हें मुलाकात या किसी से जरूरी बातचीत करनी पड़ी, तो वह कागज पर लिखकर संवाद करेंगे. गीता सिंह कल भी आजम खां से मुलाकात की थीं.

यह भी पढ़ेंः-पत्नी और बेटे संग आजम खान को सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट

आजम खान पत्नी-पुत्र सहित न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं जेल
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खां उनकी विधायक पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए रामपुर जेल भेज दिया था, जहां से उन्हें 27 फरवरी को सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details