सीतापुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. गौरतलब है कि सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां का रिहाई आदेश देर रात जिला कारागार पहुंचा था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया. आजम खां को लेने उनके दोनों बेटे (अदीब और अब्दुल्ला) और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव सीतापुर जेल पहुंचे. इस दौरान जेल के बाहर आजम खां के समर्थकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. वहीं, आजम खां काफिला बरेली पहुंचा, जहां पहले से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे. आजम खां का झुमका चौराहे पर पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
अखिलेश ने किया स्वागत
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खां की रिहाई का स्वागत करते लिखा कि सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक श्री आजम खां जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिए हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों और मुकदमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!
शिवपाल ने किया आजम को रिसीव, बोले- उनके साथ हुआ जुल्म
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव आजम खान को रिसीव करने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंचे. जेल से बाहर आकर आजम खान ने कुछ देर शिवपाल यादव से बातचीत की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान हमारे साथी हैं. उनके साथ जुल्म हुआ है.