सीतापुर:जिले में एक निर्माणाधीन मकान के विवाद की मौके पर जांच करने गए सिपाही को पूर्व प्रधान के बेटे ने डंडे से पीट लिया. मारपीट में सिपाही के पैर में चोटें आई हैं. घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
सीतापुर: पूर्व प्रधान के बेटे ने सिपाही को पीटा, अस्पताल में भर्ती - मानपुर थाना क्षेत्र
यूपी के सीतापुर में पूर्व प्रधान के बेटे ने एक सिपाही पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना मानपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की है. थाने में तैनात सिपाही परमवीर पुत्र राजेन्द्र एक निर्माणाधीन मकान की शिकायत के जांच के सिलसिले में फूलपुर गांव गया था. पूछताछ के दौरान पूर्व प्रधान श्याम सुंदरी का बेटा सिपाही सुनील से उलझ गया और डंडे से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षी के पैर में फ्रैक्चर की आशंका व्यक्त की जा रही है. घायल सिपाही को पहले सीएचसी बिसवां ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
इस घटना को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. पीके गोयल ने बताया कि सिपाही का उपचार किया जा रहा है. उसकी हालत सामान्य है. पैर में सूजन के कारण फ्रैक्चर की संभावना बनी हुई है, जिसके लिए एक्सरे कराया जा रहा है.