सीतापुर में बेटे पर रिटायर्ड पिता की हत्या के आरोप - पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर जिले के थाना रामकोट के अंतर्गत मोहल्ला खूबपुर में पैसों की मांग न पूरी करने बेटे ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर:पैसों की मांग न पूरी करने पर एक बेटे ने अपने रिटायर्ड पुलिसकर्मी पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
62 साल के राम सिंह पेशे से हेड कॉन्स्टेबल थे. सेवानिवृत्त होने के बाद रामसिंह को जो रुपये मिले थे उसका बेटा विनय अक्सर उसी पैसे की मांग को लेकर पिता को परेशान करता था. विनय शराब पीने का आदी था, इसीलिए उसके पिता उससे परेशान रहते थे. गुरुवार को दोपहर में जब राम सिंह अपने घर के आंगन में बैठे थे तभी शराब के नशे में विनय अपने पिता से विवाद करने लगा और फिर हंसिये से उन पर वार कर दिया.
एडिशनल एसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पैसों की मांग न पूरी करने पर बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी है. उसे हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.