उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के पैसे नहीं देने पर पत्नी और बेटे ने की थी बुजुर्ग की हत्या - ग्राम गोपालापुर मजरा कुतुबपुर सीतापुर

सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन हुए बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मरने वाले बुजुर्ग की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी की मुंगरी बरामद कर ली है.

मां-बेटे ने की पिता की हत्या.
मां-बेटे ने की पिता की हत्या.

By

Published : Jan 25, 2021, 9:36 PM IST

सीतापुर:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर मजरा कुतुबपुर में बीते दिन 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. राजाराम की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने पत्नी राजरानी और बेटे नरेश को ही हत्यारा बताया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राजाराम की पत्नी राजरानी ने बड़े बेटे नरेश के साथ मिलकर लकड़ी की मुंगरी से बुजुर्ग की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई मुंगरी बरामद कर ली है.

पुलिस की पुछताछ में हत्यारोपी नरेश ने बताया कि उसका बाप उसे और उसकी मां राजरानी को खर्चे और दवा के लिए 4 वर्षों से कोई पैसा नहीं दे रहा था. बेटे के मुताबिक, कुतुबपुर वाला मकान और खेत भी छोटे भाई राजेश के नाम करने की बात कह रहा था. इससे मां-बेटे मिलकर करीब एक माह से बुजुर्ग को मारने की योजना बना रहे थे.

ऐसे की वारदात

शनिवार रात बुजुर्ग शराब के नशे में था. मां-बेटे ने मिलकर उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए. इसके बाद पत्नी राजरानी ने मुंह पर मुगरियों से वार कर बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना को लेकर किसी को जानकारी न हो इसलिए श्यामलाल पुत्र कल्लू को आरोपी ठहराते हुए थाने में तहरीर दे दी. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच के बाद हत्यारोपी मां-बेटे गिरफ्तार कर लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details