सीतापुर : जिले में जमीन की खरीद फरोख्त का मामला प्रकाश में आया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक बड़े अधिकारी और कानूनगो सहित चार लोगों पर सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. एसडीएम सदर के आदेश पर लेखपाल ने क्रेता-विक्रेता दोनों पर केस दर्ज कराया है.
जमीन खरीदी-बिक्री में धोखाधड़ी
दरअसल, सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के बरसोई गांव निवासी दलित गोधन की कोतवाली देहात क्षेत्र के टेड़वा चिलौला (नेपालापुर) में जमीन थी. इस जमीन को शहर के एक बड़े बाइक एजेंसी होल्डर पंकज शर्मा और उसके एक रिश्तेदार अजय शर्मा (जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बड़े अधिकारी के पद पर तैनात है) ने खरीदा था. आरोप है कि जमीन दलित गोधन की होने के कारण बिक्री के लिए खीरी जिले के मोहम्मदी क्षेत्र का फर्जी निवास प्रमाण पत्र दिखाकर इस अधिकारी ने फर्जीवाड़ा किया. वहीं दस्तावेजों में गलत तथ्य दिखाकर गोधन ने आदेश ले लिया था. वहीं इसमें कानूनगो लल्लूराम ने बिना लेखपाल की रिपोर्ट के अपनी रिपोर्ट लगा दी. जिससे दलित गोधन अपनी जमीन सामान्य वर्ग के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अजय शर्मा व बड़े व्यापारी पंकज शर्मा को बेचने में सफल रहा.